नोएडा, जुलाई 15 -- टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव के साथ म्यूजिक वीडियो में दिखे ऐक्टर इनामुल हक ने कहा है कि एक बार फिर साफ किया है कि उनके बीच कोई पर्सनल बातचीत नहीं थी। वह सिर्फ गाने की शूटिंग के लिए मिले थे। इनामुल ने कहा है कि राधिका यादव से अंतिम मुलाकात नोएडा में हुई थी। उनके गाने की शूटिग नोएडा में हुई थी। इनामुल का दावा है कि एक साल पहले राधिका से हुई इस मुलाकात के बाद दोनों दोबारा नहीं मिले। इनामुल इन दिनों दुबई में है। दोनों का एक वीडियो वायरल होने के बाद इनामुल ने एक वीडियो जारी कर अपना पक्ष रखा है। इनामुल ने कहा है कि राधिका से उनकी अंतिम मुलाकात करीब एक साल पहले नोएडा में कारवां नाम के म्यूजिक एलबम के गााने की शूटिंग के दौरान हुई थी। वह राधिका से सिर्फ दो बार मिले हैं। इनामुल ने कहा कि राधिका उसके लिए एक एक्टर थीं। वह सिर्फ म्यूज...