रांची, अक्टूबर 13 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सार्वजिक काली पूजा समिति राधिका मैदान सिल्ली की बैठक हुई। इसमें काली पूजा को धूमधाम से मनाने एवं पूजा के दूसरे दिन दोपहर को भंडारे का आयोजन का निर्णय लिया गया। इस दौरान पूजा समिति का पुनर्गठन किया गया, जिसमें प्रेमलता साहू को मुख्य संरक्षक, धीरेन्द्र प्रसाद साहू, भागवत सोनार व भादुरी गोराई को संरक्षक, मनोज विश्वकर्मा को अध्यक्ष, सुनील सोनार व हरेंद्र गोराई को उपाध्यक्ष, सुभ्रदीप सेन गुप्ता (टीपू) को सचिव, सुजीत सोनार व भोला गोराई को सह सचिव, रमेश गोराई को कोषाध्यक्ष, उपकोषाध्यक्ष- बाप्पी विश्वकर्मा को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावे सलाहकार समिति में महावीर, किशोरी, रमेश, संदीप, धीररज, लखन, गौतम, देवव्रत, चन्दन आदि शामिल हैं। पूजा के लिए एक सजावट कमेटी का चयन किया गया। इसमें कुंदन गोराई, शुभम चं...