नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- राधिका मर्चेंट का दिवाली लुक स्टनिंग दिख रहा है। रिलायंस की दिवाली पार्टी के लिए रेडी हुईं अंबानी फैमिली की छोटी बहू पूरी तरह से देसी रंग में रंगी दिखीं। लेकिन इस बार उन्होंने साड़ी या लहंगा चुनने की बजाय ब्यूटीफुल से अनारकली कुर्ते को चुना। जिसकी डिजाइन से लेकर कलर तक सबकुछ स्टनिंग दिख रहा था। वहीं राधिका ने इस अनारकली कुर्ते को ब्यूटीफुल तरीके से स्टाइल किया था। जो पूरी तरह फेस्टिव वाइब देने के लिए काफी दिख रहा था।अनारकली कुर्ते में राधिका मर्चेंट का लुक दिवाली पार्टी के लिए जब सारी लड़कियां एक्साइटेड रहती हैं तो अंबानी फैमिली की बहू कैसे पीछे रह सकती हैं। रिलायंस की दिवाली पार्टी के लिए लास्ट नाइट राधिका मर्चेंट ने ब्यूटीफुल पिंक एंड गोल्ड शेड के अनारकली कुर्ते को पहना था। जिसे डिजाइनर अबु जानी संदीप खोसला के क...