गुड़गांव, जुलाई 14 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। पिछले कुछ महीनों से राधिका के पिता दीपक यादव उसके कपड़ों पर आपत्तियां जताने लग गए थे। उसके ऊपर नजर रखने लगे थे कि वह किससे बात करती है। उसके ऊपर शक किया करते थे। यह बात राधिका की दोस्त हिमांशिका ने वीडियो में किया। उसने कहा कि राधिका ने उसके बताया था कि उसके पापा उसे शार्टस नहीं पहनने देते हैं। लड़कों से बात करने पर उसे शर्मिंदा किया जाता था। राधिका के पिता पिता दीपक यादव को उनके दोस्त भड़काते थे। वे राधिका के चाल-चलन के बारे में दीपक यादव को अक्सर टोकते थे। राधिका की सफलता को वह पचा नहीं पा रहे थे। वे राधिका के पिता को ताने देते थे कि उसकी बेटी तो अब मेकअप करने लगी है। ये तो छोटे कपड़े पहनती है। अब तू इसके रुपयों पर पलने लग गया है। उसके पिता को यहां तक कहते थे कि अब तू इससे गलत काम करव...