गुरुग्राम, जुलाई 12 -- गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। राधिका के पिता दीपक यादव ने अपनी पिस्तौल से गोली मारकर बेटी की हत्या की। इस मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। राधिका मूलरूप से हरियाणा के वजीराबाद गांव की थी। गांव में उनके एक पड़ोसी ने बड़ा दावा किया है। पड़ोसी का कहना है कि राधिका दूसरी जाति में शादी करने की जिद कर रही थी, जबकि पिता दीपक इसके खिलाफ था। अब सवाल यह है कि क्या इस हत्या की एक वजह यह भी है।'दूसरी जाति में शादी करना चाहती थी राधिका' वजीराबाद के एक पड़ोसी ने हमारे सहयोगी हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि दीपक अपनी बेटी राधिका की पसंद से नाराज थे। राधिका का दिल किसी और जाति के लड़के पर आ गया था। लेकिन दीपक को यह बिल्कुल मंजूर नहीं था। वह पुराने विचारों के था और अ...