नई दिल्ली, फरवरी 18 -- राधिका आप्टे ने नवंबर 2024 में बेटी को जन्म दिया था। डिलीवरी के बाद वह फिर से एक्टिव हो गई हैं। राधिका BAFTA अवॉर्ड में पहुंची थीं। वहां से उन्होंने पर्दे के पीछे की तस्वीर शेयर की है। राधिका इसमें अपनी बेटी के ब्रेस्ट मिल्क निकालती दिख रही हैं। उन्होंने वर्किंग मदर होने के चैलेंज दिखाए हैं। राधिका की इस तस्वीर पर कई तरह के कमेंट्स दिख रहे हैं।काम के साथ मां का फर्ज राधिका ने फोटो शेयर की है। इसमें वह एक हाथ में ब्रेस्ट मिल्क पंपिंग मशीन लिए हैं। दूसरे में शैंपेन है। राधिका वॉशरूम में खड़ी हैं। उन्होंने लिखा है, 'अब ये है मेरी बाफ्टा रिऐलिटी। मुझे नताशा का शुक्रिया अदा करना होगा कि उनकी वजह से मैं BAFTAs अटेंड कर पाई। उन्होंने प्रोग्राम मेरे ब्रेस्ट पंपिंग टाइमिंग्स के आसपास शेड्यूल किया। वह न सिर्फ मिल्क निकालने के...