कटिहार, अप्रैल 5 -- कटिहार, एक संवाददाता शुक्रवार के राधिकापुर- कटिहार पैसेंजर ट्रेन से एक महिला गिर गई। आरपीएफ की तत्परता से महिला की जान बचा ली गई है । महिला दरभंगा जा रही थी। इसी बीच वह कुरेठा और मनिया के बीच ट्रेन से गिर गई थी। घटना के लेकर बताया जाता है कि ग्रामीणों के माध्यम से सूचना मिली थी कि कटिहार-कुमेदपुर रेलवे सेक्शन के कुरेठा-मनिया रेलवे स्टेशन के बीच किमी संख्या 8/2-3 के समीप एक अज्ञात घायल व्यक्ति पड़ा है। तत्परता से आरपीएफ के अधिकारी राकेश कुमार मौके पर पहुंचे और देखा कि एक महिला ट्रैक के किनारे पड़ी है। घायल महिला को तुरंत एम्बुलेंस से सदर अस्पताल कटिहार ले जाया गया। मामले की जानकारी उसके भाई गणेश चौहान को दी गई। घायल महिला ने बताया कि वह अपने पति के साथ रायगंज से दरभंगा जा रही थी कुछ देर बाद उसके भाई और मां को सदर अस्पता...