मधुबनी, जून 16 -- झंझारपुर/ मधेपुर । भेजा थाना क्षेत्र के राधिकापुर गांव में 21 वर्षीय विवाहिता की मौत हो गई। मृतका की पहचान राधिकापुर गांव के शिव नारायण सदाय की पत्नी सानो देवी के रूप में हुई। मौत की जानकारी पर उनके पिता रामवृक्ष सदाय तथा ससुराल व नैहर पक्ष के कई लोग पहुंचे। सूचना पर पुलिस भी पहुँची। भेजा थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि परिजनों के मुताबिक सर्प दंश से उसकी मौत हो गई। शौच के लिए गई थी जब वापस आई तो बरामदे पर वह मृत अवस्था में सुबह में थी। ससुराल पक्ष एवं नैहर पक्ष वाले के साथ वार्ड सदस्य के साथ थाना को एक आवेदन देकर केस करने से मना किया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि वह ना तो पोस्टमार्टम कराना चाहते हैं ना ही कोई केश करना चाहते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...