मुजफ्फर नगर, अगस्त 6 -- मुजफ्फरनगर। मोहल्ला राधिकापुरम में कार सवार युवकों ने एक मकान पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। हमलावर धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। फायरिंग करने वाले एक आरोपी की शिनाख्त हो गई है। मोहल्ला राधिकापुरम निवासी राबिन ने तहरीर देते हुए बताया कि उसके भतीजे के इस्टाग्रांम पर कुछ दिनों से रणविजय के एकाउंट से धमकी भरे मैसेज आ रहे थे। एक आरोपी की शिनाख्त हर्ष जाट निवासी सुभाषनगर के रूप में हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...