मुजफ्फर नगर, अगस्त 31 -- भगवान योगेश्वर श्रीकृष्ण की अंशभूता शक्ति हैं हृदयेस्वरी श्री राधा रानी। राधाष्टमी सर्वेश्वरी राधा रानी का रविवार को अवतरण दिवस है। द्वापर युग में भाद्रपद शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान ने अपनी आह्लादनी शक्ति वृषभानुनंदिनी गोपेश्वरी राधा के रूप में वरसाना धाम में अवतार लिया। भारतीय जीवन और संस्कृति में भाद्रपद मास को भगवान के अवतारों के पवित्र माह के रूप में माना जाता है। इसी माह में भगवान ने पूर्णावतार श्रीकृष्ण के रूप में, बाल अवतार वामन के रूप में, शक्ति अवतार रासेश्वरी राधा रानी के रूप में तथा शब्द अवतार श्रीमद् भागवत के रूप में धारण किया है। राष्ट्रीय कथाव्यास, शुकतीर्थ धाम अचल कृष्ण शास्त्री का कहना है कि भगवान कृष्ण भगवद् तत्व स्वरूप तथा राधा भक्ति स्वरूप हैं। कृष्ण आनंद तथा राधा प्रेम स्वरूप हैं। भगवान...