बदायूं, सितम्बर 16 -- बदायूं। राधा रासिक बिहारी मंडल के तत्वावधान में युगल सरकार का भव्य वार्षिकोत्सव और बदायूं बन रहा वृन्दावन कार्यक्रम वैभव लॉन में धूमधाम और श्रद्धा भाव के साथ आयोजित किया गया। युगल सरकार बांके बिहारी के रूप में सुशोभित होकर भक्तों के समक्ष प्रकट हुए, जिनके दर्शन ने सभी श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत मंडल अध्यक्ष सूर्यप्रकाश ने गणपति आराधना और गुरु आराधना से की और भजन बांके बिहारी भक्तों के सरताज गाकर प्रभु चरणों में अरदास की। दिल्ली से पधारे वरुण तोमर की मुख्य भजन सेवा और राधा राधा नाम संकीर्तन ने माहौल को भक्तिपूर्ण बनाया। स्वागत और भजन सेवा अतिथियों का स्वागत पंकज सक्सेना और बिक्की देवल ने चंदन तिलक और पटका पहनाकर किया। रजत गुप्ता, शिवम सक्सेना, श्रेष्ठ शर्मा और आराध्या की भजन सेवा ने कार्यक्...