शाहजहांपुर, फरवरी 6 -- श्री राधारानी क्लब के सदस्यों ने एक छात्रा की स्कूल फीस जमा कर योगदान दिया। छात्रा के परिजनों तथा स्कूल प्रशासन में क्लब के सदस्यों का आभार जताया। बुधवार को क्लब की सदस्य सविता वर्मा ने बताया कि क्लब सदस्यों को जानकारी मिली कि मां शारदे इंटर कालेज में इंटर मीडिएट की एक छात्रा के पिता नहीं हैं और वह शिक्षा शुल्क भरने में असमर्थ है। इसकी जानकारी होने पर कॉलेज के प्रधानाचार्य सोमपाल मौर्य ने शिक्षण शुक्ल आधा कर दिया तथा बचा हुआ आधा शुल्क श्री राधारानी क्लब के सदस्यों ने कालेज प्रशासन को सौंपा। इस दौरान सोनी खत्री, रिंकी अरोड़ा, मनीषा गुलाटी, दीक्षा गुलाटी, कीर्ति जी, धीरज सक्सेना, सोमपाल मौर्य आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...