नई दिल्ली, अगस्त 31 -- भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को राधारानी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। कृष्ण और राधा के भक्तों के लिए ये दिन बेहद खास होता है। किशोरी जी की पूजा-आराधना के साथ ही जुबां पर उनका नाम रटते रहना भक्तों को प्रिय है। वहीं इस मौके पर राधारानी के ये भजन गाना अच्छा लगता है। ऐसे ही राधा रानी के ये भजन भक्तों को बहुत अच्छे लगते हैं और इनके बोल जुबां से ही नहीं उतरते। आप भी याद कर लें ये भजन। इन भजन को गाते ही महफिल पूरी किशोरीमय बन जाएगी।1) मेरी विनती यहीं है राधा रानी मेरी विनती यही है राधा रानी, कृपा बरसाए रखना मुझे तेरा ही सहारा महारानी, चरणों से लिपटाए रखना छोड़ दुनिया के झूठे नाते सारे, किशोरी तेरे दर पे आ गया मैंने तुमको पुकारा ब्रज रानी, जग से बचाए से रखना, कृपा बरसाए रखना... मेरी विनती यही है राधा रानी, कृपा बरसा...