मुजफ्फरपुर, सितम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। हरिसभा चौक स्थित मुरली मनोहर राधा कृष्ण मंदिर में शुक्रवार शाम राधा रानी का छठी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। राधा रानी का कमल के फूलों से महाशृंगार कर नये वस्त्र पहनाए गए। काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर पर राधा रानी की पूजा-अर्चना की। मंदिर के पुजारी पंडित रवि झा ने बताया कि शृंगार पूजन के बाद महाआरती की गई और भक्तों ने राधा रानी के जयकारे लगाए। राधा रानी को पूरे विधि विधान के साथ पूजा की गई। उन्हें विभिन्न प्रकार के व्यंजनों से भोग लगाया गया। इसमें खीर, पूरी, हलवा, विभिन्न प्रकार के मिष्ठान, विभिन्न प्रकार के फल, सुगंधित पान, मेवा, काजू, किशमिश, पिस्ता, बादाम, माखन, मिश्री, लॉन्ग, इलाइची आदि से भोग लगाया गया। राधा रानी के छठी महोत्सव को लेकर मंदिर का भव्य और आकर्षक रूप से ...