बरेली, मई 17 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। राधा माधव पब्लिक स्कूल में शनिवार को छात्रों और अभिभावकों ने हंगामा किया। छात्रों ने आरोप लगाया कि उनको पहले यूनिट टेस्ट में पास कर दिया गया। इसके आधार पर उन्होंने अगली कक्षा में प्रवेश ले लिया। उनकी किताबें आदि भी खरीद ली। अब स्कूल में दोबारा हुए टेस्ट में उनके फेल कर दिया गया है। अब कहा जा रहा है कि या तो वह टीसी ले लें अथवा पुरानी कक्षा में ही पढ़ाई करें। छात्रों ने इसे लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि इससे न केवल हमारा एक वर्ष खराब हो रहा है बल्कि पैसों की भी बर्बादी हो रही है। प्रदर्शन के बाद स्कूल प्रबंधन ने छात्रों को अगले महीने एक और मौका देने की बात कही है। प्रबंधन का कहना है कि यदि उस टेस्ट में विद्यार्थी पास होते हैं तो उनको आगे पढ़ने दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...