बलिया, नवम्बर 16 -- बलिया। नगवां गांव स्थित श्री राधा स्वामी मंदिर में रविवार को संत जीयर स्वामी महाराज ने मंदिर के आचार्य अश्वनी कुमार उपाध्याय के साथ राधा माधव भगवान का विधि विधान से पूजन और आरती किया तथा भगवान को भोग लगाया। इस दौरान स्वामी महाराज ने कहा कि हम सभी को भगवान का हमेशा पूजन करना चाहिए। इससे घर परिवार के साथ ही गांव व समाज के लोगों को सुख समृद्धि, शांति मिलती है। महाराज ने श्री मन्ननारायण भगवान का उपस्थित सभी लोगों से जाप कराया। इसके बाद श्रद्धालु भक्तों को प्रसाद का वितरण हआ। इस मौके पर एससी कालेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. अशोक उपाध्याय, पूर्व ब्लाक प्रमुख दिनेश पाठक, कुंवर अरुण सिंह, अशोक सिंह, राधा कृष्ण पाठक, बह्रम प्रकाश पाठक आदि थे। हल्दी हिसं के अनुसार बेलहरी ब्लॉक के परसिया गांव स्थित प्राचीन पाराशर मुनि आश्रम में रविवा...