मथुरा, अप्रैल 12 -- नगर के प्रसिद्ध गौडिया मठ राधामाधव मंदिर में शनिवार से शुरू हो रहे पूरे 49वें अखण्ड हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ के अंतर्गत शुक्रवार को राधामाधव के डोले के साथ शोभायात्रा निकाली गयी। मंदिर के महंत श्रीश्री 108 श्री चैतन्यदास महाराज के सानिध्य में सैकडों साधु-सन्तों, गरीबों, बेसहारों के लिए अटूट भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कीर्तन में वृन्दावन धाम व राधाकुण्ड गोवर्धन से अनेकों कीर्तन मण्डलियों हिस्सा लेंगी। मौहल्ला तांगडा स्थित प्रसिद्ध गौड़िया मठ राधामाधव मंदिर में पूरे वैशाख माह के लिए 49वें विशाल अखण्ड हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार से शुरू हो रहे संकीर्तन के अवसर पर गुरूवार की सायं करीब साढ़े 5 बजे ठाकुरजी के डोले के साथ शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा राधा माधव मंदिर से तालाब शाही होते हुए मं...