रांची, अप्रैल 14 -- रांची, संवाददाता। जेपीएससी द्वितीय सिविल सेवा नियुक्ति घोटाले के आरोपियों ने अदालती दौड़ शुरू कर दी है। मामले में चार्जशीटेड 40 से अधिक आरोपियों ने अग्रिम राहत की गुहार लगाई है। इसमें करीब तीन दर्जन आरोपियों की याचिका मंगलवार को सीबीआई की विशेष अदालत में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की गई है। मामले में 64 आरोपियों के खिलाफ अदालत ने उपस्थिति को लेकर समन जारी कर रखा है। गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपियों ने अग्रिम राहत की गुहार लगाई है। अब तक मामले के आरोपी मौसमी नागेश, राम कृष्ण कुमार, राधा प्रेम किशोर, संगीता कुमारी, विकास कुमार पांडे, अरविंद कुमार सिंह, नंद लाल, डॉ. दीनानाथ सिंह, मुनिंद्र तिवारी, शिव बहादुर सिंह, रघुवीर सिंह तोमर, डॉ. योगेंद्र सिंह, डॉ. ओंकार नाथ सिंह, डॉ. सुधीर कुमार शुक्ला, अमर नाथ सिंह, डॉ. प्रदीप कुमार उ...