मथुरा, फरवरी 16 -- परिक्रमा मार्ग स्थित ललित कुंज आश्रम के हरिदासीय संप्रदाय के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर राधा प्रसाद देव जू का ब्रजवासी संतों ने प्रयागराज महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं की निस्वार्थ सेवा करने पर संतों ने स्वागत किया। शनिवार सुबह महाकुंभ से वृंदावन वापस पहुंचने ललित कुंज पर साधु संत और धर्माचर्यो ने उनका दिव्य भव्य स्वागत किया। आचार्य महामंडलेश्वर डॉ सत्यानंद सरस्वती अधिकारी गुरु ने बताया कि राधा प्रसाद देव जू द्वारा कुंभ में आने वाले भक्तों की कई रूप से सेवा और सहायता की गई। इनके द्वारा भोजन व्यवस्था और रहने की व्यवस्था की गई। महंत मोहिनी बिहारी शरण ने बताया कि गुरुदेव राधा प्रसाद देव जू सदा से ही सेवा भावी रहे हैं। वह हमेशा ही निर्धन, असहाय एवं नर नारायण सेवा में लगे रहते हैं। उनका यह मानना है कि नर नारायण सेवा ही प्रभ...