मथुरा, दिसम्बर 25 -- नगर के सप्त देवालयों में शामिल ठाकुर राधा दामोदर मंदिर में चल रहे विश्व गुरु श्रील जीव गोस्वामी महाराज के त्रिदिवसीय तिरोभाव महोत्सव के अंतर्गत तृतीय दिवस नगर संकीर्तन शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें मंदिर के सेवायत अनेकों झांकियां के साथ नगर में ब्राह्मण के लिए निकले। जहां पर जगह-जगह सेवायतों का नगर वासियों ने पुष्प वर्षा और माल, पटका पहनाकर भव्य स्वागत किया। शोभायात्रा सेवाकुंज के निकट स्थित राधा दामोदर मंदिर से प्रारंभ होकर लोई बाजार, पत्थरपुरा तिराहा, राधारमण मंदिर, गोपीनाथ बाजार, रंगजी मंदिर, चुंगी चौराहा, अनाज मंडी, बनखंडी तिराहा, किशोरवन होते हुए राधा दामोदर मंदिर पर शोभायात्रा का समापन हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...