आगरा, अक्टूबर 4 -- महाराजा अग्रसेन सेवा समिति की ओर से शनिवार को लोहामंडी स्थित अग्रसेन भवन में राधा रानी कथा का शुभारंभ हुआ। कथा का शुभारंभ राधा रमण महाराज गौरदास ने किया। उन्होंने कहा कि राधा और कृष्ण का संबंध केवल प्रेम का नहीं, बल्कि आत्मा और परमात्मा के मिलन का प्रतीक है। राधा शक्ति हैं और कृष्ण शक्तिमान। जब शक्ति और शक्तिमान एक साथ होते हैं, तभी सृष्टि में संतुलन और प्रेम का प्रवाह संभव होता है। महाराज गौरदास ने कहा कि राधा जी की आराधना आत्मा को निर्मल करती है और भक्ति के मार्ग को प्रकाशित करती है। उनका प्रेम त्याग, समर्पण और शुद्ध भक्ति का अद्भुत उदाहरण है। जो व्यक्ति राधा जैसी निष्काम भक्ति अपनाता है, उसका जीवन स्वयं तीर्थ बन जाता है। कथा के दौरान श्रद्धालु राधा-कृष्ण के भजनों पर भक्ति भाव से झूम उठे और आनंद में डूब गए। समिति की ओ...