बुलंदशहर, सितम्बर 2 -- डिबाई। नगर व आसपास क्षेत्रों में राधा जन्मोत्सव बड़ी श्रद्धा तथा भक्ति के साथ मनाया गया। मंदिरों में देर रात तक भक्त राधा कृष्ण की भक्ति में डूब रहे। प्रसिद्ध मंदिरों में छप्पन भोग का प्रसाद भी लगाया गया। नगर के छोटा बाजार स्थित राधा-कृष्ण मंदिर, पंजाबी सत्संग भवन, प्राचीन सत्यनारायण मंदिर, भाट वाले मंदिर सहित तमाम मंदिरों में राधा जन्म उत्सव पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। राधा कृष्ण मंदिर पत्थर वाले पर भव्य फूल बंगला का आयोजन किया गया। मंदिर में अलौकिक शृंगार से युक्त राधा कृष्ण की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। राधा कृष्ण के दर्शन को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। इसके अलावा मंदिरों में बलदाऊ, कृष्ण एवं राधा जी की मूर्तियों का विशेष श्रृंगार किया गया जिसके दर्शन कब श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो उठे। इसके उपरांत देर ...