रामगढ़, अप्रैल 29 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। राधा गोविंद विश्वविद्यालय रामगढ़ झारखंड के सेमिनार हॉल में मंगलवार को स्वागत अभिनंदन समारोह का भव्य आयोजन हुआ। अतिथियों का स्वागत एनसीसी कैडेट्स और विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा झारखंड की संस्कृति पर आधारित गीत, नृत्य एवं पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद सभी अतिथि पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर और माल्यार्पण के साथ हुआ। मुख्य अतिथि समाजसेवी संजीव बेदिया उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बीएन साह, विश्वविद्यालय के सचिव प्रियंका कुमारी, प्रति कुलपति प्रो (डॉ) रश्मि, कुलसचिव प्रो (डॉ) निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार,परीक्षा नियंत्रक प्रो (डॉ) अशोक कुमार, प्रबंध समिति के सदस्य अ...