चक्रधरपुर, मार्च 10 -- चक्रधरपुर, संवाददाता चक्रधरपुर पांच मोड़ स्थित राधा गोविंद मंदिर प्रमुख अधिवक्ता आदिकांत षाड़ंगी ने बताया कि आगामी 12 व 13 मार्च को श्रीश्री राधा गोविंद मंदिर में श्रीश्री गौर पूर्णिमा होली महोत्सव का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि 12 मार्च दिन बुधवार की संध्या 4 बजे हरि संकीर्तन एवं आरती होगी। साथ ही श्रीश्री राधा गोविंद झांकी दर्शन और गुलाल की होली खेली जाएगी। तत्पश्चात श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। वहीं 13 मार्च दिन गुरुवार की दिन के 11 बजे मंदिर परिसर में दहीहंडी लीला एवं हरि नाम संकीर्तन का आयोजन होगा। जबकि संध्या 6 बजे आरती के पश्चात आमंत्रित कलाकारों द्वारा भजन संध्या प्रस्तुत की जाएगी। वहीं श्रद्धालुओं के बीच फूल एवं अबीर गुलाल की होली खेला जाएगी। इस महोत्सव में लठमार होली आकर्षण का क...