चक्रधरपुर, अगस्त 9 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर के रेलवे क्षेत्र के पांच मोड़ स्थित श्री श्री राधा गोविंद मंदिर में श्रावण पूर्णिमा सोलास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर आज राधा गोविंद की आरती प्रात: आरती, श्रृंगार के साथ सत्यनारायण पूजा का आयोजन किया गया। पंडित संजीव कुमार रथ के अगुआई में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान की पूजा-अर्चना की है और राधा गोविंद को झूला में झुलाया गया। शाम को मंदिर परिसर में विशेष पूजा अर्चना, मंदिर परिक्रमा, आरती, तुलसी आरती भोग व श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर स्थानीय गायक गायिकाओं के द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया। आगामी 16 अगस्त को मंदिर परिसर में महा जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन किया जाएगा। भगवान में विशेष जन्मोत्सव पर्व आयोजन किया जाएगा। 17 अगस्त को मंदिर परिसर में भगवान को 56 भोग लगाया जा...