चक्रधरपुर, अप्रैल 15 -- चक्रधरपुर। रेलवे क्षेत्र के पांच मोड़ स्थित श्री श्री राधा गोविंद मंदिर में पहला बैशाख सह स्थापना दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम शुरू हो गया है। इस अवसर पर आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों के तहत सुबह से हरिनाम संकीर्तन शुरू हो गया है । कार्यकम के तहत आगामी मंगलवार को मंदिर में अखंड अष्ठ प्रहर हरि नाम संकीर्तन के साथ साथ सत्यनारायण पूजा और होम यज्ञ का आयोजन किया गया। हरि नाम संकीर्तन में लक्ष्मी नारायण संप्रदाय बांकुड़ा के हरि संकीर्तन मंडली के द्वारा नाम हरि संकीर्तन गान की प्रस्तुति दी जा रही है। मंगलवार को सत्यनारायण पूजा यज्ञ का आयोजन किया गया शाम साढ़े छह बजे से महाभोग प्रसाद वितरण कार्यक्रम सम्पन्न किया जाएगा। 16 अप्रैल बुधवार की शाम साढ़े छह बजे स्थानीय कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्...