मुरादाबाद, सितम्बर 27 -- मुरादाबाद। शासन ने राधा गोविंद ग्रुप ऑफ कॉलेजेज को राधा गोविंद विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा कर दी है। इसके बाद राधा गोविंद ग्रुप आफ कॉलेजेस के कैंपस में शनिवार को जश्न का माहौल रहा। कॉलेज के समस्त प्राध्यापकों-प्राध्यापिकाओं, छात्र-छात्राओं ने जमकर ढोल-बाजे पर नृत्य किया। खुशी का आलम यह था कि प्रत्येक कर्मचारी खुशी से झूम रहा था। राधा गोविंद ग्रुप का कॉलेजेज के चेयरमैन इंजीनियर पवन शर्मा (वर्तमान में कुलाधिपति, राधा गोविंद विश्वविद्यालय) और पीयूष सारस्वत ने सभी में लड्डू वितरित किए। कुलाधिपति इं. पवन शर्मा ने बताया कि राधा गोविंद कॉलेज की स्थापना सन 2003 में की गई थी, जो कि संभल जनपद (कल्कि नगरी) का प्रथम विश्वविद्यालय बन चुका है। विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक नई रहा खुल चुकी है। नया विश्वविद्...