संभल, दिसम्बर 9 -- थाना नखासा क्षेत्र के राधा गोविंद इंटर कॉलेज में छात्रों और स्टाफ के लिए साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बताया गया कि किस तरह ठग कुछ रुपयों का लालच देकर लोगों से उनका बैंक खाता, एटीएम कार्ड और सिम हासिल कर करोड़ों रुपए का फ्रॉड कर रहे हैं। साइबर टीम ने प्रतिभागियों को यह भी सिखाया कि संचार साथी पोर्टल पर अपने आधार कार्ड से जुड़ी कुल सिम की संख्या कैसे जांची जा सकती है। इसके साथ ही विभिन्न प्रकार के साइबर फ्रॉड की पहचान और उनसे बचने के तरीके समझाए गए अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि किसी के साथ साइबर अपराध होता है तो तुरंत 1930, cybercrime.gov.in या नज़दीकी पुलिस चौकी/थाने में शिकायत दर्ज कर रिपोर्ट करना बेहद जरूरी है, ताकि अपराधियों पर समय रहते कार्रवाई की जा सके। कार्यक्रम में क्राइम इंस्पेक्टर ...