मेरठ, जून 12 -- गंगानगर। राधा गार्डन कॉलोनी में बेखौफ चोरों ने बंद मकान की दीवार फांदकर घर को खंगाल डाला। दुस्साहसी चोर दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। राधा गार्ड कॉलोनी स्थित शांति पार्क के पास सी 301 में अरविंद कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं। कुछ दिनों पूर्व वह पत्नी के साथ जर्मनी में अपने बेटे नमन के पास गए थे। इस दौरान दो शातिर चोर दिनदहाड़े घर की दीवार फांदकर अंदर घुस गए। उन्होंने तसल्ली से कमरों को खंगालते हुए कीमती सामान चोरी कर लिया। चोरों की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें दो चोर हाथ में थैला लेकर कमरे से बाहर जाते हुए और दीवार फांदते नजर आ रहे हैं। इस दौरान अरविंद वर्मा ने घर के सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो उन्हें चोरी की घटना पता चली। इसके बाद उन्होंने पड़ोसियों को मामले की जानकारी दी। उधर, सूचना म...