गोपालगंज, मार्च 28 -- - धतिवना के रामजानकी मंदिर परिसर के दुर्गा मंदिर में चल रहा है महायज्ञ - कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ रही है भारी भीड़ थावे। एक संवाददाता। धतिवना पंचायत स्थित रामजानकी मंदिर परिसर के दुर्गा मंदिर में चल रहे आठ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ के दौरान मथुरा-वृंदावन से आईं कथा प्रवचनकर्ता सुश्री साध्वी श्वेता पांडेय ने देवी भागवत महापुराण की कथा सुनाई। उन्होंने अपने प्रवचन में देवी भगवती, माया और महामाया का विस्तृत वर्णन किया और कहा कि भगवान कृष्ण राधा के नाम से अत्यंत प्रसन्न होते हैं। साध्वी श्वेता पांडेय ने कहा कि भगवान कृष्ण की कृपा प्राप्त करने के लिए 'राधे नाम का आश्रय लेना आवश्यक है। स्वयं भगवान कृष्ण कहते हैं- श्री राधिकाया हृदयाविंदे पदारविंदे विराजिते। अर्थात् राधा जी के हृदय में मेरे चरण कमल सदैव विराजमान रहते...