गाज़ियाबाद, फरवरी 24 -- गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। एकादशी के मौके पर सोमवार को राजनगर एक्सटेंशन की एमसीसी सिग्नेचर हाइट्स सोसाइटी में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों ने प्यार और स्नेह के साथ फूलों की होली खेली। होली के गीत और भजनों की प्रस्तुति से वातावरण भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम का आयोजन सिग्नेचर हाइट्स की एकादशी कीर्तन मंडली ने किया। इस मौके पर लोगों ने होली के भजन और गीत गाते हुए राधा-कृष्ण संग फूलों की होली का भरपूर आनंद लिया। भगवान राधा-कृष्ण का फूलों से अभिषेक किया। राधा-कृष्ण की झांकी ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ब्रजवासियों से होली के रसिया का आनंद भी लिया। कार्यक्रम के अंत में भक्तों को भंडारा प्रसाद वितरित किया गया। सभी लोग गुलाबी परिधान पहने कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर कीर्तन मंडली के नेहा शुक्...