गाजीपुर, अगस्त 24 -- गाजीपुर। वेलफेयर क्लब की ओर से कजरी महोत्सव के तहत जनपद स्तरीय राधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विद्यालयों से आए कुल 378 जोड़ों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। एलकेजी से कक्षा चार तक के बच्चों ने राधा-कृष्ण की मोहक झांकियां प्रस्तुत कीं, जिन्हें देख दर्शक मंत्रमुग्ध रह गए। बच्चों के मनोहारी स्वरूप और समूह नृत्य विशेषकर मटकी फोड़ कार्यक्रम को खूब सराहा गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. बीती सिंह और विशिष्ट अतिथि अंगद यादव रहे। मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों की आरती उतार कर मेडल और प्रशस्ति पत्र वितरित किए। उन्होंने वेलफेयर क्लब के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह मंच बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक है। निर्णायक मंडल में कविता जायसवाल, अर्पणा खरे और रंभा गुप...