गिरडीह, अगस्त 12 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर के जरमुन्ने स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल में राधा - कृष्ण रुप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को किया गया। इसमें स्कूल के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। भाग लेने वालों में छोटे - छोटे बच्चे भी शामिल थे। विभिन्न परिधानों में सज- धजकर जहां बच्चों ने खुद को भगवान कृष्ण के रूप में प्रस्तुत किया वहीं बच्चियों ने खुद को राधा के रूप में प्रस्तुत की। कृष्ण रुप धारण करनेवाले बच्चों के हाथों में बांसुरी तो राधा का रूप धारण करने वाली बच्चियों के हाथों में घड़ा आदि था। कृष्ण और राधा के रूप में बच्चे काफी मनमोहक लग रहे थे उनके द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम और भी मनमोहक थे। बच्चों के द्वारा इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम बिल्कुल धार्मिक और राधा - कृष्ण नृत्य -गान पर ...