समस्तीपुर, दिसम्बर 10 -- मोरवा। प्रखंड क्षेत्र के निकसपुर पंचायत में राधा कृष्ण महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा मंगलवार को निकाली गई। इसमें काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया। बताया जाता है कि 9 दिवसीय इस आयोजन को सफलतापूर्वक संचालित करने को लेकर ग्रामीणों की अहम भूमिका देखी जा रही है। गोरियारी पोखर से हाथी घोड़े और बैंड बाजे के बीच श्रद्धालु जल लेकर यज्ञ मंडप पर पहुंचे तो पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा। यज्ञ के आयोजक अरुण सक्सेना ने बताया कि वृंदावन से पधारे पुरोहितों के द्वारा सारा अनुष्ठान संपन्न कराया जा रहा है। इस मौके पर मनोज कुमार सिंह, राकेश कुमार, अनिल कुमार सिंह, लालबाबू सिंह कुशवाहा, मुखिया संजू सक्सेना समेत दर्जनों लोग भाग ले रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...