मधेपुरा, अगस्त 18 -- सिंहेश्वर। निज संवाददाता। बिहार के प्रसिद्ध बाबा सिंहेश्वर नाथ मंदिर और मवेशी हाट के पास स्थित राधा कृष्ण मंदिर मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी काफी धूमधाम से मनाया गया। मंदिर में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर परिसर को रंग बिरंगी फूल एवं गुब्बारा के साथ विद्युत साज सज्जा से सजाया गया। शनिवार को मंदिर में राधा कृष्ण का सुगन्धित जल से स्नान कराया गया। इसके पश्चात राधा कृष्ण का पुष्प श्रृंगार किया गया। इसके पश्चात राधा कृष्ण की आरती के पश्चात श्रद्धालुओं के द्वारा राधा कृष्ण को उनके मनपसंद का भोग अर्पण किया गया। मंदिर में कई श्रद्धालुओं ने मोर पंख, पंजरी इत्यादि का भोग लगाया। सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के कोषाध्यक्ष दिलीप खंडेलवाल के देख रेख में देर रात भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर सवा मन...