रांची, मई 26 -- रांची, वरीय संवाददाता। श्रीकृष्ण प्रणामी सेवाधाम ट्रस्ट की ओर से सोमवार को सोमवती अमावस्या पर पुंदाग के श्री राधा-कृष्ण मंदिर में विशेष अनुष्ठान और भजन संध्या का आयोजन हुआ। मंदिर में दैनिक पूजा के बाद भोग चढ़ाय गया। इसके बाद आरती हुई। मंदिर कमेटी की ओर से शाम में भजन संध्या का आयोजन हुआ। ट्रस्ट के भजन गायक मनीष सोनी ने देना हो तो दीजिए जनम-जनम का साथ..., मेरे सर पर रख दो कान्हा अपने दोनों हाथ..., समेत कई भजन प्रस्तुत कर भक्तों को झुमाया। विशेष अनुष्ठान के आयोजन में संगठन के डुंगरमल अग्रवाल, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, निर्मल जालान, मनोज चौधरी, सज्जन पाड़िया, पूरणमल सर्राफ, सुरेश भगत, सुरेश अग्रवाल, नंदकिशोर चौधरी, पवन पोद्दार, शिव भगवान अग्रवाल, विशाल जालान, संजय सर्राफ, सुनील पोद्दार, अरविंद अग्रवाल, मधु जाजोदिया, अंजनी अग्र...