रांची, अप्रैल 20 -- रांची, वरीय संवाददाता। श्री कृष्ण प्रणामी मंगल राधिका सदानंद सेवा धाम, राधा कृष्ण मंदिर, पुंदाग में रविवार को 203वें श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा सेवा महाप्रसाद प्राप्त करने को भक्तों की भीड़ उमड़ी। तीन हजार से अधिक भक्तों ने भगवान के दर्शन किए। अन्नपूर्णा ‌महाप्रसाद में खिचड़ी भोग लगाकर श्रद्धालुओं के बीच उसका वितरण किया गया। अन्नपूर्णा महाप्रसाद के बाद भजन-संकीर्तन हुआ। इस अवसर पर डुंगरमल अग्रवाल, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, संजय सर्राफ, सज्जन पाड़िया, मनोज चौधरी, पूरणमल सर्राफ, शिव भगवान अग्रवाल उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...