मुरादाबाद, अगस्त 12 -- मुरादाबाद। दिल्ली रोड स्थित राधा कृष्ण मंदिर की कमेटी ने जन्माष्टमी का पर्व 15 और 16 अगस्त को दो दिन मनाने का निर्णय लिया है। कार्यालय पर हुई बैठक की अध्यक्षता कर रहीं मधु अग्रवाल ने बताया कि जन्माष्टमी पर मंदिर को बिजली और फूलों से भव्य रूप से सजाया जाएगा। भगवान को विशेष पोशाकें पहनाई जाएंगी। 15 अगस्त को जन्मोत्सव मनाया जाएगा और 16 अगस्त को मंदिर श्रद्धालुओं के लिए पूरे दिन खुला रहेगा। इसी दिन शाम को मंदिर हॉल में कीर्तन किया जाएगा। पूजन पुरोहित मुरारी प्रसाद गौड़ और सुनील गौड़ कराएंगे। मधु अग्रवाल सहित विवेक अग्रवाल,विनीत अग्रवाल, ऋषभ अग्रवाल, प्रदीप शुक्ला,अतुल जौहरी आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...