कोडरमा, अगस्त 14 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झुमरी चाराडीह स्थित राधा कृष्ण मंदिर में इस वर्ष 16 अगस्त को भव्य रूप से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। मंदिर व झुमरी तालाब को आकर्षक लाइट सज्जा से सजाया जा रहा है। इस दौरान शाम 7 बजे से बनारस से आए पुजारियों द्वारा महागंगा आरती होगी। रात 8 बजे भजन संध्या का आयोजन होगा। रात 11 बजे पूजा एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। 17 अगस्त की शाम 5 बजे से पुनः भजन संध्या होगी, जिसमें आसपास के कई गांवों के लोग भाग लेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी भी शामिल होंगी। अगर आप चाहें तो मैं इसे और अधिक आकर्षक समाचार शैली में या पोस्टर/निमंत्रण स्वरूप में भी तैयार कर सकता हूँ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...