रांची, सितम्बर 28 -- रांची। श्रीकृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट द्वारा संचालित, पुंदाग स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में रविवार को पांच हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। इससे पूर्व, 229वें श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा सेवा महाप्रसाद भंडारा का आयोजन किया गया। ट्रस्ट के भजन गायकों ने पूजा के क्रम में कृष्ण दरबार में मनमोहक और सुमधुर भजनों की अमृत गंगा बहाकर भक्तों को झुमाया। ट्रस्ट के राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल व संजय सर्राफ ने बताया कि विजयादशमी पर दोपहर दो बजे मंदिर परिसर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विविध अस्त्र-शस्त्रों की आराधना की जाएगी। पूजन के उपरांत श्रद्धालुओं को प्रतीकात्मक रूप से 151 तलवारों का वितरण किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...