बलरामपुर, अप्रैल 27 -- सफलता विवेक के न मिलने पर उसके चचेरे भाई मंदिर पुजारी की गोली मारकर की थी हत्या हत्या में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस व दो बाइक बरामद, रविवार सुबह तुलसीपुर रोड स्थित बांध पर हुई गिरफ्तारी बलरामपुर, संवाददाता। नगर कोतवाली अन्तर्गत खलवा निवासी राधा कृष्ण मंदिर पुजारी का चचेरा भाई विवेक द्विवेदी बलुहा मोहल्ला के साजन तिवारी की बहन को बहला फुसलाकर भगा ले गया था। साजन तिवारी व उसका भाई राघवेन्द्र, विवेक की तलाश कर रहे थे। विवेक के न मिलने पर उसके चचेरे भाई शत्रोहन द्विवेदी की गोली मारकर हत्या कर दी। राध कृष्ण मंदिर पुजारी हत्याकांड का खुलासा कोतवाली नगर पुलिस ने चौथे दिन कर लिया। हत्या में प्रयुक्त तमंचा, जीवित कारतूस व दो मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं। गिरफ्तारी रविवार सुबह दिपवा बाग तुलसीपुर रोड स्थित बांध पर हुई है। पुलिस ने ...