रांची, मई 3 -- ठाकुरगांव, प्रतिनिधि। ठाकुरगांव बैंक मोड़ स्थित राधा-कृष्ण मंदिर के दूसरे वार्षिकोत्सव पर महाआरती आयोजित की गई। कार्यक्रम में बतौर अतिथि विधायक सुरेश बैठा, खलारी डीएसपी पीके चौधरी, प्रमुख सत्यनारायण मुंडा, जिला परिषद सदस्य मनोज वाजपेयी, रामजीत गंझू, कांगेस के वरीय नेता सुनील सहाय, अशोक साहू समेत अन्य अतिथि शामिल हुए। मौके पर बनारस से आए पंडितों ने महाआरती कराई। विधायक ने कहा कि ऐसे आयोजन से क्षेत्र में ध्यात्म का संचार होता है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में गोपाल तिवारी, पवन जायसवाल, प्रमोद शाहदेव, शहानंद गोप, बलराम साहू, अमित साहू आदि की सराहनीय भूमिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...