बरेली, नवम्बर 29 -- फतेहगंज पश्चिमी। पुलिस ने शुक्रवार को हाईवे स्थित राधाकृष्ण मंदिर के पास से एक युवक को देशी बंदूक और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी अनूप सिंह ने सुरेश निवासी भोलापुर को पकड़ा। उसके पास से 315 बोर की देशी बंदूक और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस को पूछताछ में आरोपी से अहम जानकारियां मिली हैं। जिसकी पुलिस जांच कर रही है। आरोपी सुरेश के खिलाफ एक मुकदमा पहले से दर्ज है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...