चक्रधरपुर, अगस्त 17 -- चक्रधरपुर । चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर और पांच मोड़ स्थित श्री श्री राधा गोविंद मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव धूम धाम से मनाया गया। राधा कृष्ण।मंदिर में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर परिसर को दिन पहले ही पंडाल और रंग बिरंगी विद्युत साज सज्जा से सजाया गया एवं शनिवार को मंदिर में राधा कृष्ण का सुगन्धित जल से स्नान कराया गया। इसके पश्चात राधा कृष्ण का पुष्प श्रृंगार किया गया। इसके पश्चात राधा कृष्ण की आरती के पश्चात श्रद्धालुओं के द्वारा राधा कृष्ण को उनके मनपसंद का भोग अर्पण किया गया। कई श्रद्धालुओं ने मोर पंख, पंजरी इत्यादि का भोग लगाया। शाम को मंदिर में स्थानीय लोगों के साथ साथ आसपास गांव कोल चकड़ा, दांती बेगुना, हाथिया,दीपासाई इत्यादि से बड़ी ...