दुमका, जून 3 -- दुमका। जामा प्रखंड के कोलहाड़ियां गांव ग्राम नोनीहथवारी के निकट श्री श्री 108 श्री राधा कृष्ण की मंदिर में राधा कृष्ण प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस शुभ अवसर पर आसपास के गांवों के श्रद्धालुओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कलश यात्रा की शुरुआत मयूराक्षी नदी से हुई, जहां श्रद्धालुओं ने रंग-बिरंगे पारंपरिक वस्त्र पहनकर अपने सिर पर कलश उठाए और विधि-विधान के अनुसार जल भरकर मंदिर तक यात्रा की। यात्रा के दौरान पूरे गांव में भक्ति और उल्लास का माहौल बना रहा। श्रद्धालु बैंड-बाजे की मधुर ध्वनि और घोड़ों की टापों की आवाज के बीच धार्मिक भजनों पर झूमते नजर आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...