लातेहार, जनवरी 21 -- लातेहार, प्रतिनिधि। पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से क्षेत्र में सुख, शांति और समृद्धि का वातावरण बनता है। ऐसे आयोजन समाज में आपसी भाईचारा, सद्भाव और सौहार्द की भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के प्रति सभी की आस्था बनी रहे और समाज सनातन धर्म के आदर्शों को अपनाकर आगे बढ़े, यही उनकी मंगल कामना है। पूर्व मंत्री श्री राम बुधवार को शहर के लघु सिंचाई विभाग परिसर में स्थापित सोमेश्वर शिव मंदिर में आयोजित राधा-कृष्ण प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच फीता काटकर भंडारा का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की काफी संख्या में उपस्थिति रही और पूरा परिसर भक्ति एवं आस्था के माहौल से ओतप्रोत रहा। मौके पर मुख्य यजमान के रूप म...