लखीमपुरखीरी, अगस्त 17 -- मकसूदपुर, संवाददाता। कस्बे सहित क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में भी जन्माष्टमी का पावन पर्व भक्ति भाव सहित हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कस्बे के रघुवर दयाल इंटर कालेज में कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नन्हे-मुन्हें बच्चों द्वारा राधा-कृष्ण के बाल रूप में मनमोहक प्रस्तुति दी। बच्चों की प्रस्तुति ने अभिभावकों का मन मोह लिया। कालेज के प्रधानाचार्य अरविंद वर्मा ने राधा कृष्ण स्वरूप बच्चों की आरती उतार कर पूजन किया। वहीं क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण इलाकों के मंदिरों सहित लोगों ने अपने घरों में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। भगवान के जन्म के अवसर मंदिरों सहित घरों में भी भजन-कीर्तन कर प्रसाद वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...