बागेश्वर, अगस्त 16 -- जिले में जन्माष्टमी का पर्व की धूम रही। दुग बाजार स्थित राधा-कृष्ण मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया। सुबह चार बजे से ही भक्तों का राधाकृष्ण मंदिरों में तांता लगा रहा। महिलाओं ने व्रत रखा तथा श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की। कौसानी मे मेला शुरू हो गया है। कौसानी में दो दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का मेला शुरू हो गया है। यहां कलाकारों ने भव्य झांकी निकाली। स्थानीय वाद्य यंत्रों के साथ बच्चों ने नृत्य पेश किया। छलिया नृत्य आकर्षक रहा। राधा कृष्ण मंदिर द्वारिकाधीश में दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है। कंपोजिट सिगनल रेजीमेंट के कमान अधिकारी कर्नल निखिल ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर हरि गिरि महाराज, कौसानी स्टेट व्यापार मंडल अध्यक्ष पूजा मेहरा, रवि गढ़िया, आनंद भैसोड़ा, अनिल बिष्ट, कुशल रावत, मोहन...