आगरा, जुलाई 28 -- बाग मुजफ्फर खां स्थित श्री राधाकृष्ण महाराज विराजमान मोहन मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार को फूल-माला और मोर पंखों से खास सजावट की गयी। आकर्षक रंग-बिरंगी लाइट और इंदौर के फूलों का फूल बंगला मंदिर की शोभा बढ़ाने के लिए लगाए गए। मंदिर के मुख्य महंत मुकेश चंद्र पाराशर ने बताया कि मंदिर परिसर में राधा और कृष्ण का मनमोहक शृंगार वृंदावन में तैयार हरे रंग की पोशाक से किया। भक्तों के लिए वृन्दावन की मंडली द्वारा राधा-कृष्णा के नृत्य का आयोजन किया। इस दौरान जुगल चतुर्वेदी, राजीवकांत लवानिया, विनय शर्मा, केशव अग्रवाल, गोपालदास अग्रवाल, रमन गुप्ता, नितिन गोयल, रिषभ शर्मा, नितिन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...