मुरादाबाद, अगस्त 14 -- स्टेशन रोड स्थित एसएमएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया। इस मौके पर पर स्कूली बच्चे राधा कृष्ण की वेशभूषा में सजे। इस बीच भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं को भी प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने सेल्फी प्वांइट पर सेल्फी भी ली। इस बीच प्रधानाचार्य सुहासिनी सिंह ने बच्चों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व का महत्व बताया। प्रबंधक गोपाल कृष्ण भारद्वाज, निदेशक डॉ अभिषेक भारद्वाज ने बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया। उप प्रधानाचार्य रामचरन शर्मा ने राधा कृष्ण को मिष्ठान खिलाकर उन्हें नमन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...